जानिए क्यों इंदिरा नहीं चाहती थीं राजीव सोनिया से शादी करें क्योकि ,,
शादी के बाद भी, इस पुरुष से चुपके में मिला करती थी सोनिया गांधी
हमेशा से चर्चे में रहने वाला गांधी परिवार किसी न किसी वजह से खुशियां में रहते थे, बात करे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी मां इंदिरा गांधी के लाडले थे। इसलिए इंदिरा उनकी कोई बात नहीं टालती थी। ऐसा ही कुछ राजीव गांधी की शादी के फैसले को लेकर देखने को मिला था। इंदिरा राजीव गांधी की शादी सोनिया से बिल्कुल करना नहीं चाहती थी। क्योंकि इंदिरा गांधी अपने बड़े बेटे राजीव गांधी की शादी जानेमाने अभिनेता दिवंगत राज कपूर की बेटी से कराना चाहती थीं।
कोरोना कहर के बीच अगर मोदी की जगह होती कांग्रेस की सरकार तो ,,,,
पत्रकार रशीद किदवई ने अपनी किताब ‘नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पॉवर इन इंडियन पॉलिटिक्स' में लिखा है कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और दिग्गज अभिनेता रहे पृथ्वीराज कपूर के बीच गहरी दोस्ती थी और इंदिरा के मन में भी कपूर परिवार के लिए बहुत आदर एवं सम्मान था।
किताब के मुताबिक, इंदिरा चाहती थीं कि दोनों परिवारों के बीच का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़े और इसलिए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शादी राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु से कराने की सोची।