इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक के एक मंत्री ने कुछ ऐसी सिफारिश कर दी जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। उन्होंने सरकारी कार्य के इस्तेमाल के लिए टोयोटा फॉरच्यूनर की मांग की है क्योंकि वे बचपन से ही बड़ी कारों में चलने के आदी रहे हैं।

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान के इस मांग संबंधी बयान पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने उनको घेर लिया है, वही कांग्रेस ने उनका बचाव किया है।

आपको बता दें खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने कहा कि उन्हें टोयोटा इनोवा की मंजूरी दी गई है जिसे वह कम स्तर की मानते हैं और इसलिए 'फॉर्च्युनर' की मांग की है।

व्यवसायी परिवार के खान ने पत्रकारों से कहा कि ‘‘मैं बचपन से ही बड़ी कारों से चलता रहा हूं। मुझे इनोवा की मंजूरी दी गई है। मैं इसे आरामदायक नहीं मानता क्योंकि मैं हमेशा बड़ी कारों से चलता रहा हूं। इनोवा छोटे स्तर की कार है।’’

बताया जा रहा है कि अहमद खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है। मंत्री की मांग पर भाजपा प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि अहमद खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है, उन्हें अपनी कार में चलना चाहिए।

बहरहाल कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने खान का बचाव करने बीच में आये। उन्होंने कहा कि मंत्री किसी विशेष वाहन की मांग कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

Related News