जानिए कौन है पीएम मोदी के परिवार में, जो अबतक जी रहे हैं गुमनामी का जीवन
भारतीय राजनीति के सबसे हैंडसम नेता जिसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी छिड़कती है अपनी जान
आजकल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा के विषय बने हुए है, वैसे कोरोना संकट में जिस तरह से जनता के साथ इस मुश्किल पल को हूलते हुए आगे बढ़ रहे है ये बहुत ही काबीले तारीफ है। वैसे आज हम कुछ पुरानी बाते यानि पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन इसपर चर्चा करेंगे।
जानिए कितनी खतरनाक है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी टीम
पीएम मोदी 7 भाई-बहन है। प्रधानमंत्री मंत्री के रिश्तेदार होते हुए भी उनका परिवार गुमनामी और मध्यवर्गीय जीवनशैली में जी रहा है। पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं। पिछले कुछ सालों से वो अपने बड़े भाई के संपर्क में नहीं थे। उनका परिवार साधारण जीवन जी रहा है। उनके पिता का नाम दामोदर दास मोदी और माता का नाम हीराबेन है। पीएम मोदी की पत्नी का नाम जशोदाबेन है, जिसने वो अलग हो चुके हैं।
उनके भाई-बहनों का नाम सोमभाई, अमरुतभाई, प्रह्लादभाई, बहन वासंतीबेन हसमुख लाल मोदीऔर पंकजभाई। पीएम मोदी भाईयों में तीसरे नंबर पर है। उनके सबसे बड़े भाई सोमभाई हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं। उनके बड़े भाई अब अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और सोशल वर्क करते हैं। वहीं उनके दूसरे बड़े भाई अमरुतभाई एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के रूप में काम किया करते थे। वो भी अब रिटायर हो चुके हैं। जबकि 58 साल के पंकज मोदी भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और गुजरात सूचना विभाग में एक अधिकारी के रूप में काम करते थे।
पीएम मोदी की एक ही बहन है, जिसका नाम है वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी। उनके बहनोई हसमुख भाई एलआईसी में कार्यरत थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं।