सफेद साड़ी और रबर की चप्पल में दिखती हैं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, जानिए क्यों
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने में अब कुछ दिन से भी कम समय बाकी है, इस बीच तृणमूल कांग्रेस की लीडर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल में जमीन तलाश रही भाजपा के बीच कड़ी टक्कर के कयास लग रहे हैं, हालांकि ममता बनर्जी पर यकीन करने वालों का एक बड़ा तबका है, जो आमतौर पर उनकी व्यक्तिगत खूबियों का बड़े यकीन से बखान करता है, मिसाल के तौर पर CM हमेशा सफेद साड़ी और हवाई चप्पल में दिखती हैं।
ममता लगभग हमेशा ही नीली किनारी वाली सफेद साड़ी और हवाई चप्पल में ही दिखाई देती हैं,खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी के पास जरूरत के हिसाब से ही कपड़े हैं, ममता दीदी की सादगीभरा जीवन बचपन में झेली आर्थिक तंगी को बया करती है, दरअसल वे जब 9 साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया, इसके बाद ममता और उनके परिवार के कई सारी आर्थिक मुश्किलें देखीं।
राजनीति में आने के बाद लंबे समय तक ममता के समर्थक इस बारे में बात करते रहे थे, वैसे ममता सफेद साड़ियों पर एकरंगी बॉर्डर वाली जो साड़ियां पहनती हैं, वो बंगाल के ही धानेखाली इलाके की बनी होती हैं, इन साड़ियों की खासियत है कि ये वहां के चिपचिपाहट-भरे मौसम में भी हल्की और आरामदेह होती है।