बिहार के सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव में राजू यादव ने घर में ही दूसरी पत्नी सिम्पी कुमारी की हत्या कर दी। सिम्पी कुमारी के शव को नष्ट करने के लिए उसे तेजाब से नहलाया और फिर पड़ोस के बेन थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पास वाली पैमार नदी में फेंक दिया जिसे, सोमवार को थाना पुलिस ने बरामद किया।

शव देख किसानों ने दी सूचना
धन कटनी करने जा रहे किसानों ने युवती का अज्ञात शव होने की सूचना थाना पुलिस को दी थी। शव की पहचान होते ही बेन एवं सिलाव थाने की पुलिस ने एकसारी में राजू यादव के घर पहुचीं। लेकिन घर में ताला लटका था। पड़ोसियों ने बताया कि घर में शनिवार से ताला लटका है। इससे आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार रात ही सिम्पी की गला दबाकर हत्या की गई होगी।

युवती के चेहरे पर तेजाब के जख्म
बेन के थानाध्यक्ष जय किशुन कुमार ने बताया कि युवती के चेहरे पर तेजाब के जख्म हैं। शव के पास ही बदमाशों ने आधा बोतल एसिड छोड़ रखी थी। बताया कि विवाहित राजू ने चिकसौरा थाना क्षेत्र जरुआरा गांव के सिम्पी से करीब चार साल पहले शादी की थी। सिम्पी को राजू से दो साल की एक पुत्री है। राजू की पहली पत्नी का घर सिम्पी से बाद बसा। सिम्पी पहली पत्नी को रखने से मना करती थी। उसने इसके विरोध में महिला थाने में एफआइआर कराई थी।


राजू ने सिम्पी से की थी दूसरी शादी
राजू की शादी सिलाव के ही डुमरी गांव में पकड़ कर जबरदस्ती कर दी गई थी। राजू इससे नाराज था। उसने नाराजगी में चिकसौरा के जरुआरा में सिम्पी से शादी कर घर बसा लिया। आपसी समझौते के बाद राजू पहली पत्नी को घर ले आया था। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई थी। पहली पत्नी से राजू को एक साल का एक पुत्र है।

Related News