ये सुचना मिली थी कि पाकिस्तान के कमांडो कच्छ की खाड़ी से भारत में घुसने का प्रयास कर सकते हैं। ख़ुफ़िया एजेंसियों से मिली इस जानकारी के बाद गुजरात के तट पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि मांडो सरक्रीक इलाके में 'हरामी नाला' के जरिए भारत में घुसपैठ करते हैं।

क्‍‍‍या है हरामी नाला

हरामी नाला गुजरात के कच्‍छ इलाके में भारत और पाकिस्‍तान को बांटने वाला 22 किमी लंबा समुद्री चैनल है। यह दोनों देशों के बीच सर क्रीक इलाके की 96 किलोमीटर विवादित सीमा का हिस्‍सा है। यहाँ से आसानी से कोई भी घुसपैठ करने वाला भारत में प्रवेश कर सकता है इसलिए इसका नाम हरामी नाला रखा गया है। मौसम और ज्वार भाटा के कारण यहाँ पानी का लेवल भी घटता बढ़ता रहता है इसलिए ये और भी अधिक खतरनाक है।


हालिया मिली खबर के मुताबिक पाकिस्‍तान प्रशिक्षित कमांडो हरामी नाला, खवडा या नजदीकी इलाकों से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बाद पाकिस्तान भारत में हमला भी कर सकता है। पहले 27 अगस्‍त को नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने खुफिया सूचना के हवाले से कहा था कि जैश-ए-मोहम्‍मद ने अपनी एक समुद्री विंग बनाई है और आतंकवादियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

कौनसे इलाके हो सकते हैं दुश्मन के निशाने पर

कच्‍छ इलाके में कई तेल रिफाइनरियां हैं। इसके अलावा द्वारका में भगवान कृष्‍ण का मंदिर है जहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जैश के आतंकवादियों के निशाने पर खंभात की बेहद व्‍यस्‍त खाड़ी भी हो सकती है।

Related News