WHO का दावा गंभीर कोरोना रोगियों की जान बचा सकती है ये दवा
देश-दुनिया में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस महामारी ने अमेरिका के बाद अब भारत को सबसे अधिक अपनी गिरफ्त में लिया है। कोरोना से तबाह हो चुकी दुनिया के लिए एक अच्छी खबर डब्ल्यूएचओ की ओर मिल रही है।
डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस ने बताया, कोरोना संक्रमण के इलाज में डेक्सामेथासोन दवा बेहद कारगर पाई गई है,उन्होंने कहा, 'डेक्सामेथासोन पहले ही गंभीर और क्रिटिकल कोरोना रोगियों के लिए प्रभावी साबित हुई है, दूसरी कई दवाएं अभी परीक्षण के दौर में हैं।
उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बताया कि अभी दुनियाभर में लगभग 180 टीकों पर काम चल रहा है,इनमें से 35 टीके मानव परीक्षणों के विभिन्न चरणों में हैं,वही एस्ट्राजेनेका ने विकसित किए जा रहे अपने टीके के परीक्षण पर दुनियाभर में अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है, दरअसल ट्रायल के दौरान जिसको टीका दिया गया था वो बीमार हो गया,हालांकि कंपनी जांच कर रही है कि उसके परीक्षण में टीका लेने वाला वह व्यक्ति संयोग वश बीमार हुआ है अथवा यह दवा की वजह से हुआ है।