जानिए कितने सम्पति के मालिक है लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव
बिहार चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत पर रांची हाई कोर्ट में 17 अप्रैल की सुनवाई पर अब लालू प्रसाद यादव की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि उन्होंने अपनी आधी सजा काट ली है। साथ ही उनकी उम्र काफी हो गई है और उन्हें गंभीर बिमारियों ने भी ग्रसित कर लिया है इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। इस मामले में आधी सजा पूरी करने वाले बाकी के दोषियों को जमानत मिल चुकी है।
वैसे आज बात करेंगे लालू प्रसाद यादव की कुल सम्पति की तो साल 2004 में रिपोर्ट के मुताबिक लालू के पास उस वक्त 87 लाख 68 हजार रूपए की सपंत्ति थी,उसके बाद 2009 में ये तीन करोड़ 21 लाख हो गई थी।
लेकिन आज के समय में लालू की संपत्ति का अंदाजा आप उनके परिवार से लग सकते है, बात करे उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तो जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चे में रहते है आज क इसमे में उनके पास कुल 2 करोड़ 83 लाख रुपए की संपत्ति है। तेजप्रताप के पास एक बाइक है जिसकी कीमत 15 लाख 46 हजार है, जबकि एक बीएमडब्ल्यू कार है जिसकी कीमत 29 लाख 43 हजार रुपये है।