चालू वित्त वर्ष में सोने में निवेश की सरकारी योजना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के चौथे और आखिरी चरण में निवेश अगले हफ्ते से सोमवार 9 सितंबर से शुरू होगा। इसका टाइम पीरियड 9 से 13 सितंबर है। यदि कोई निवेशक सरकार की इस स्किम में निवेश करना चाहता है तो उसके पास 5 दिन का टाइम है। बाजार में बीते हफ्ते 10 ग्राम सोने का भाव 40,000 रुपए के पार था। ऐसे में सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का माध्यम से आप सरकार द्वारा सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट भी मिलेगी।

अगर आप इस स्किम से सोना खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

सस्ते में मिलेगा सोना

5 जुलाई को आम बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर आयात शुल्क बढ़ाया था जिसका असर सोने के दाम पर देखने को मिला। 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया था। आप यदि सोना खरीदना चाहते हैं तो आरबीआई की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सोना कम कीमत में खरीद सकते हैं।

सोना इतना पड़ेगा सस्ता
2 अगस्त को सोने की कीमत 3,966 रुपए थी। इसे आप 3,499 रुपए प्रतिग्राम पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल मोड से पेमेंट करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। यानी इस योजना में आपको सोना 3,449 रुपए में मिलेगा।

आयकर से छूट
गोल्ड बॉन्ड का पीरियड टाइम आठ साल का होता है और इस पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है। बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज निवेशक के टैक्स स्लैब के अकॉर्डिंग होता है और इस पर टीडीएस नहीं लगता है। अगर बॉन्ड को तीन साल बाद और 8 साल बॉन्ड के पूरा होने से पहले बेचा जाता है तो इस पर 20% रेट से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी) टैक्स लगेगा। लेकिन इसकी परिपक्वता अवधि के बाद बेचने पर इस पर इंटरस्ट रेट कर मुक्त होती है।

Related News