गरीबी और भुखमरी देश के बीच बेहद लग्जरी ज़िन्दगी जीते है तानाशाह किम जोंग, कुल संपत्ति है इतनी
उत्तर कोरिया के बेहद गरीबी और भुखमरी से जूझने के बाद भी वहां के तानाशाह किम जोंग उन की लाइफ बेहद लग्जरी मानी जाती है। ऐशो-आराम से जीना, मनमानी वाले फैसले करना, विरोधियों को कुचल देना, किम जोंग की लग्जरी इस बात से भी पता चलती है कि वह साल भर में 200 करोड़ रुपए की शराब पी जाता है।
लॉकडाउन 2.0 के बीच 27 अप्रैल को PM करेंगे बैठक, जानिए क्या होगा उनका अगला रणनीति
रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन की संपत्ति करीब 10 हजार करोड़ डॉलर यानी लगभग 65,000 करोड़ रुपए है। किंम जोंग उन देश की कमाई से ही कमाई करता है। कई तरह के अवैध धंधों से उसका काला कारोबार चलता है। उनके शौक को पूरा करने के लिए उत्तर कोरियाई अधिकारी तस्करी तक करते हैं।
3 मई के बाद खुल जाएगा लॉकडाउन, जानिए सरकार का क्या है नया प्लान
लेकिन आपको बता दे इस समय किम जोंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ाई कर रहे हैं, खबरों में बताया गया कि उनका ब्रेन भी डेड हो चुका है और हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, अब खबरें आ रही है कि इनके जाने के बाद में उत्तर कोरिया का तानाशाह कौन बनेगा ? कोरियन सेंटर की बात करें तो भाई किम जोंग के साथ लंबे समय से करीबी इसको बहन रही हैं यही सब सलाह मशवरा देती हैं। इनकी बहन का नाम किम यो जोंग हैं जो ये जिम्मेदारी निभा सकती है।