कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 3 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया, जिस दिन ये खत्म हो रहा था, उस दिन पीएम ने ऐलान किया कि देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है, हालांकि सोमवार से कई शहरों में लॉकडाउन में थोड़ी छूट भी दी गई फिर भी पूरा देश एक तरह से अपने घरों में ही है।

गरीबों के पेट में लात मारकर, अमीर लोग अपना हाथ साफ कर रहे है: राहुल गांधी

अब खबर ये है कि केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है, जी, हां आने वाली 3 तारीख को लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान भी तैयार कर लिया गया है ,एक न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 3 मई के बाद लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा और कुछ शर्तों के साथ और रियायतें मिलेंगी।

3 मई तक लॉकडाउन से नहीं रूका कोरोना तो क्या है सरकार की अगली रणनीति?

सरकार ने लॉकडाउन के बाद के लिए तैयार किया है ये प्लान-

-3 मई के बाद भी ट्रेन, प्लेन से आवागमन फिलहाल मुश्किल है. इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

-ग्रीन जोन वाले इलाकों में सिर्फ शहर के भीतर ही आवागमन की मंजूरी मिलेगी.

-सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लोगों की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा होगा. इसे लंबे वक्त तक अनिवार्य रखा जा सकता है.

– घर से निकलने की छूट मिल सकती है, पर मास्क पहनना होगा और एक-दूसरे से दूरी का खयाल रखना होगा.
-दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम करने की इजाजत मिल सकती है.

-किसी जगह भीड़ के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

-शादी समारोह, धार्मिक स्थानों जैसी जगहों को लेकर फिलहाल राहत नहीं मिल सकती है. शादी में अधिकतम कितने मेहमान आ सकते हैं, इसके लिए आपको डीएम से लिखित अनुमति लेनी होगी.

-3 मई के बाद जनोपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ राहत दी जा सकती है.

-लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मुंबई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी. यहां लॉकडाउन के कुछ नियमों का फिलहाल पालन होगा.

-सूत्रों का कहना है कि 15 मई के बाद ही देश में कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आकलन करने के बाद आगे की रणनीति तय होगी.

Related News