इतनी पढ़ी लिखी हैं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
इंटरनेट डेस्क। देश के पहले मुस्लिम गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद के बेटी महबूबा मुफ्ती के नाम भी जम्मू कश्मीर राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है। अभी हाल में ही बीजेपी की समर्थन वापसी से पीडीपी की सरकार गिर गई।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 22 मई 1959 नौपाड़ा में जन्मी महबूबा ने अपना पहला सियासी चुनाव बतौर कांग्रेस कैंडिडेट बिजबेहरा से जीता था। साल 2004 में वह पहली बार सांसद बनीं। वर्तमान में वह अनंतनाग से सांसद हैं।
काफी सालों तक राजनीति से दूर रहने वाली महबूबा श्रीनगर ने यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें जावेद इकबाल से प्यार हो गया और इन्होंने जल्द ही शादी कर ली। लेकिन महबूबा का अपने पिता के साथ मिलकर सियासत करना इकबाल को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। लेकिन यह शादी बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई।
पति जावेद से तलाक के बाद महबूबा ने अपनी दोनों बेटियों इल्तिजा और इर्तिका की परवरिश खुद की। जहां बड़ी बेटी इल्तिजा इन दिनों लंदन स्थित भारतीय हाई कमिश्नर में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं, वहीं छोटी बेटी इर्तिका अपने मामा तसादुक मुफ्ती के साथ मुंबई में रहकर बतौर राईटर और सिनेमैटोग्राफर अपनी पहचान बनाने में लगी हुई हैं।
जिस समय महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद विराजमान थीं, उन दिनों उनकी बेटियों ने अपनी मां की जमकर तारीफ की। इन्होंने कहा था कि मुझे अपनी मां बेहद गर्व है। उन्होंने अकेले ही हमें मां-बाप दोनों का प्यार दिया।