ये है मोदी की "मैं नहीं हम" पोर्टल और ऐप की खासियत, जानिये
देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (24 अक्टूबर ) को 'मैं नहीं हम’ पोर्टल और ऐप को लांच कर दिया है। अपने इस एप्प के माध्यम से भाजपा को 1000 रुपए दान दिया और लोगों से पार्टी को चंदा देने की अपील की। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद किया। पीएम मोदी के साथ देश भर के 100 से ज्यादा स्थानों से आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ें। तो आये जानते है इस पोर्टल और ऐप की खासियत-
1. ये पोर्टल 'सेल्फ फॉर सोसायटी' की थीम पर काम करेगा, यह पोर्टल पर आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों, सामाजिक संगठनों और समाज सेवा से जुड़े लोगों को एक साथ लाने का काम करेगा और इसलिए इसका नाम 'मैं नहीं हम' रखा गया है।
2. इसका अहम उद्देश्य यह है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंचना है। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है।
3. पोर्टल के जरिए समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्छुक लोगों की व्यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा।
4. इस एप के माध्यम से 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक चंदा दे सकते हैं।
5. मोदी सरकार का ये कदम उनके डिजिटल भारत का ही हिस्सा है।