जब जमीन पर बैठकर कूड़े से प्लास्टिक अलग करने लगे PM मोदी ,देखे तस्वीरें
स्वच्छ भारत और हर घर जल जैसी बड़ी योजनाओं के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को मथुरा से उन्होंने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कूड़ा बीनने वाली महिलाओं से मुलाकात की, जोकि कूड़े से प्लास्टिक को अलग करने का काम कर रही थीं। महिलाओं को देख खुद मोदी भी कूड़े से प्लास्टिक अलग करने में जुट गए।
इन दिनों पर्यावरण का ऐसा हल देख कर मोदी चिंतित है, और पर्यावरण में प्लास्टिक से गाय के पेट की सर्जरी कर निकाली जाने वाली पॉलीथिन का भी लाइव ऑपरेशन देखा। इस दौरान वो कुछ भावुक भी हो गए। सीएम योगी के चेहरे पर भी दर्द छलक आया।
पीएम मोदी ने बुधवार को मथुरा में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, और इस दौरान पीएम ने संकल्प लिया कि देश को प्लास्टिक से मुक्त कर दिया जाएगा, क्योंकि प्लास्टिक दुनिया के लिए आफत बन गई है। इससे निपटने की समस्या एक बड़ी चुनौती है।