आखिर क्यों भाजपा का दामन छोड़ इस पार्टी में शामिल होने को तैयार है पंकजा मुंडे, जानिए सच्चाई
भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र में एक बड़ा झटका लग गया है। कद्दावर नेता पंकजा मुंडे ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरी पार्टी में खलबली मचा दी है। उन्होंने पोस्ट में अपने भविष्य को लेकर विचार करने की बात लिख दी थी। इसके बाद से ही अटकलें लग रही हैं कि वो भाजपा छोड़कर शिवसेना में शामिल हो सकती हैं।
पंकजा मुंडे महाराष्ट्र के कद्दावर नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। वो भाजपा में सक्रिय नेता हैं और हाल ही में चुनाव हार गई थीं। पंकजा ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट लिखी जिसनें कहा कि महाराष्ट्र में बदले राजनीतिक हालात को देखते हुए अब आगे क्या करना चाहिए, ये सोचने की जरूरत है।
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने अचानक ही अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी के शब्द को हटा दिया है। अब उनकी प्रोफाइल का यूजरनेम @Pankajamunde हैं। इससे पहले यूजरनेम पंकजा मुंडे बीजेपी था। माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में पंकजा मुंडे कोई फैसला ले सकती है।