क्या राजस्थान के जयगढ़ किले का खजाना गायब होने के पीछे है इन्द्रा गाँधी का हाथ?
राजस्थान की बात करे तो भारतीय इतिहास में आज भी इनके बहुत से रहस्य है जो दबे है। वैसे आज हम जयपुर में जयगढ़ के किले का जिक्र करेंगे जिनका इतिहास में बहुत ही बिस्तार से किया गया है। इतिहास कारों के अनुसार जयगढ़ में बहुत खजाने रखे हुए थे ,लेकिन आज वो खजाना कहां है जिसके बारे में कोई नहीं जनता है। 1975 में जब देश में इंदिरा गांधी ने आपातकालीन शासन लगाया तब जयगढ़ के किले में छिपे हुए खजाने की तलाश करी गयी थी लेकिन सरकार ने घोषणा की कोई खजाना नहीं मिला है।
लेकिन लोगों को यकीन नहीं है कि सरकार ने यह सच बात बताया, लोगों का कहना था कि जयगढ़ किले में मिले खजाने को ट्रको में भरकर दिल्ली भेजा गया और सरकार ही इस खजाने को रखना चाहती थी, इस खजाने की कीमत करोडो अरबो रुपये की थी।
कहा जाता है कि भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को एक खत लिखा था जिसमें जयगढ़ की दौलत का हकदार भी बताया था लेकिन इंद्रा गांधी ने इसका जवाब दिया और कहा कि इस खजाने पर इनका कोई हक़ नहीं बनता हैं,कई लोगों ने दावा किया कि राजा जय सिंह ने इस जयगढ़ के खजाने से जयपुर शहर का विकास किया था,कई लोग आज भी सोच में डूबे हुए हैं की जयगढ़ का खजाना कहां गया।