अभी दिल्ली में जैसा माहौल चल रहा है उसे देख कर यही लगता है कि कब ये हिन्दू और मुस्लिम वाला मामला शांत होगा , वैसे आपने तो बाला साहेब ठाकरे ताउम्र का नाम सुना होगा जो मुसलमानों का घोर विरोध करते रहे। मुस्लिम विरोध की सियासत करते हुए महराष्ट्र में अपनी सियासी ज़मीन मज़बूत की। उसी ठाकरे की पोती नेता ने नेहा ने एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली।


ये ख़बर बेशक़ चौंकाने वाली है लेकिन सोलहों आने सच है। हैरानी इस बात की है कि मुस्लिमों के ख़ून के प्यासे होने का दावा करने वाले बाला ठाकरे भी इस शादी में मौजूद थे। बाल ठाकरे के तीन बेटे हैं। .बिंदुमाधव ठाकरे, जयदेव ठाकरे और उद्धव ठाकरे।

बिंदुमाधव सबसे बड़े बेटे थे। उनका बहुत पहले देहांत हो गया था। उनकी बेटी नेहा का दिल गुजरात के डॉक्टर मोहम्मद नबी हन्नान पर आ गया था। दोनों ने लगभग तीन महीने पहले कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी कर ली। इस शादी की ख़बर जब ठाकरे परिवार को हुई तो हाथों से तोते उड़ गए। लेकिन उनके पास ‘मुस्लिम जमाई राजा’ को अपनाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। लिहाज़ा इस शादी को मंज़ूरी दे दी।

Related News