इंस्पेक्टर के हत्यारोपियों के नाम का हुआ खुलासा, जरूर पढ़ें यह रोचक खबर
दोस्तों, आपको बता दें कि यूपी के बुलंदशहर में गोहत्या के शक में हिंसक हुई भीड़ ने पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं गोली लगने के बाद भी भीड़ उन्हें पीटती रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक सुबोध कुमार के घुटने, कमर, कंधे और पीठ पर डंडों की मार के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि बाईं आंख के पास गोली लगने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस को शक है कि भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की सर्विस रिवाल्वर छीनकर उसी से उनके सिर में गोली मार दी। एसआईटी इस जांच में लगी है कि कहीं सर्विस रिवाल्वर से ही तो इंस्पेक्टर को गोली नहीं मारी गई।
बता दें कि पुलिस ने छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के नाम का खुलासा भी हो गया है। योगेश राज पर वहां की भीड़ को भड़काने का आरोप है।
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के मुख्य हत्यारोपियों में उपेंद्र राघव (बजरंग दल), शिखर अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा) तथा योगेश राज (जिला अध्यक्ष, प्रवीण तोगड़िया ग्रुप) का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने देवेंद्र, चमन और आशीष चौहान को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। इतना ही नहीं सुबोध के परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है।