प्रधानमंत्री इमरान खान (PM IMran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार को एक साल पूरे हो गए हैं लेकिन इमरान खान पाकिस्तान के लिए सफल साबित नहीं हो पाए हैं। पाकिस्तान को बेसिक सुविधाएं भी प्राप्त नहीं हो पा रही है। ना तो पाकिस्तान में महंगाई कम होने का नाम ले रही है और ना ही इमरान खान विश्व के दूसरे देशों से ताल्लुकात अच्छे कर पाए हैं। अब जम्‍मू कश्‍मीर में धारा 370 और 35 ए हटने के बाद इमरान खान की और भी अधिक जगहसाई हो रही है। पाकिस्तान ने भारत से व्यापार संबंधों को खत्म कर दिया है जिस से लोगों को और भी मुसितबों का सामना करना पड़ रहा है और आम जनता रोजमर्रा की चीजों के लिए भी तरस रही है।

पिछले साल अगस्त में जब सरकार सत्ता में आई तब पेट्रोल और डीजल क्रमश: जहां 95.24 रुपये और 112.94 रुपये प्रति लीटर था,लेकिन अब पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है और दाम 117.83 रुपये और 132.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। बात करें अगस्त 2018 में डॉलर के मुकाबले रुपए की तो पहले यहाँ रुपया 123 था वहीं अब ये बढ़कर 158 रुपये हो गया है। गैस सिलेंडर की कीमत में भी काफी अधिक वृद्धि हुई है। पहले सीएनजी 81.70 रुपये था, जो अब 123 रुपये प्रति किलो हो गया है। चपाती और नान की कीमत यहाँ 8 और 12 रुपए है।

पिछले साल चीनी की कीमत 65 रुपये किलो थी, जो अब 75-78 रुपये प्रति किलो हो गई है। खाद्य तेल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है और 180-200 रुपये में बिकने वाला तेल अब 200-220 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। मूंग, मसूर और अरहर की कीमतें जो पहले 90 रुपये से 100 रुपये में लोगों को उपलब्ध होती थी अब उनके लिए लोगों को 140 रुपये से 160 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। दूध की कीमतें पहले 94 रुपये प्रति लीटर थी जो कि अब 100-120 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Related News