आखिर कौन है PM मोदी के साथ 24 घंटे घूमने वाली ये महिला; जानिए
अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो पीएम मोदी के साथ एक महिला रहती हैं। तो आखिर ये महिला कौन है और ये क्या काम करती है? हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
इतिहास की सबसे खूबसूरत स्त्री जो खूबसूरती को बनाए रखने के लिए रोजाना करती थी ये अजीब काम!
ये एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने सिर्फ मोदी जी के साथ ही यात्रा नहीं की बल्कि ये बराक ओबामा, पेप्सिको के सीईओ इंद्र नूयी और कनाडा के जस्टिन ट्रूजियो के साथ भी नजर आ चुकी हैं। इनका नाम है गुरदीप कौर चावला, जो पीएम मोदी के लिए दुभाषिया का काम करती हैं।
लगता है कोरोना की चपेट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल, कल होगा कोरोना जांच
जब पीएम मोदी कहीं भाषण देते हैं तो उसका अनुवाद ये अंग्रेजी में करती है। इस तरह से लोग मोदी जी का भाषण समझ पाते हैं और इन्हें ये काम करते हुए लगभग 28 साल हो चुके हैं।
गुरदीप को कई भाषाएं आती है और उनकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वे पहले इतनी पॉपुलर नहीं थी जितनी कि आज है। इसके अलावा वे मोदी के भाषणों को विदेशों में इतनी अच्छी तरह से प्रेजेंट करती हैं।