कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें रविवार से ही हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। अब सीएम केजरीवाल का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। इधर बीते रविवार से ही सीएम की सारी मीटिंग रद्द कर दी गईं और उन्होंने किसी से मुलाकात भी नहीं की है।

कोरोना कहर के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार है अमित शाह, बना लिया ये मास्टर प्लान

केजरीवाल फिलहाल आइसोलेशन में हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। वह मंगलवार को कोविड-19 की जांच करवाएंगे।

कोरोना जंग में मोदी के बाद अब योगी ने मारी बाजी, हर तरफ हो रही है तारीफ ही तारीफ

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अगले दो सप्ताह में संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार पहुंचने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। सरकार लगातार अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 8,500-9000 बेड्स उपलब्ध हैं। आने वाले 15 दिनों में हम इनकी संख्या को बढाकर 15-17 हजार करने वाले हैं।

Related News