इंडियन नेवी के जांबाजों ने समुद्री डाकुओं से जब्त किए हथियार, पढ़ें यह
भारतीय नौसैनिकों ने साहस और शौर्य का एक बेहतरीन नमूना पेश किया है। बता दें कि 13 दिसंबर को भारतीय युद्धपोत को यह जानकारी मिली कि डाकूओं की नौका पर हथियारों का एक बड़ा जखीरा है।
नौसैनिक प्रवक्ता के अनुसार, सोमालिया के समुद्री इलाके में चौकसी कर रहे युद्धपोत आईएनएस सुकन्या पर मौजूद नौसैनिकों ने सोमालियाई नौका को घेर लिया। औचक निरीक्षण के दौरान भारतीय नौसेना ने सोमालियाई नौका पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में नौसैनिकों ने पांच एके- 47 राइफलें और 471 राउंड कारतूस जब्त किए। बता दें कि सोमालिया के समुद्र में मौजूद इस मछलीमार नौका पर डाकूओं से अवैध हथियार छीनने के बाद नौका को मुक्त कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसैनिक कमांड कोच्चि स्थित युद्धपोत आईएनएस सुकन्या को केवल समद्री कार्रवाई के लिए तैनात किया गया है। आईएनएस सुकन्या को अदन की खा़डी के समुद्री इलाके में जून महीने से ही तैनात किया गया है, ताकि समुद्री डाकूओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
नौसैनिक प्रवक्ता का कहना है कि आईएनएस सुकन्या को डकैती विरोधी कार्रवाई में जिस तरह से कामयाबी मिली है, इससे हिंद महासागर इलाके को सुरक्षित बनाए रखने में इंडियन नेवी की प्रतिबद्धता नजर आती है।
गौरतलब है कि केवल भारत ही नहीं चीन, जापान, अमेरिका, रूस, पाकिस्तान तथा यूरोपीय देशों ने अदन की खाड़ी औऱ सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री डाकुओं से निपटने के लिए अपने-अपने युद्धपोत तैनात किए हैं। इन देशों की नौसेनाओं को संदिग्ध पोतों का औचक निरीक्षण करने का अधिकार प्राप्त है।