घर जाने के लिए न मिले साधन तो मिलाएं ये फोन नंबर, फौरन सरकार करेगी मदद
दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, जिसके वजह से देश पूरा Lockdown चल रहा है , वैसे अभी तो काम-धंधे बंद होने के कारण बाहरी राज्यों से अपने घर पहुंचने की कोशिश में लगे Labor और दूसरे लोगों की मदद के लिए सरकार खास helpline शुरू कर रही है, यह हेल्पलाइन नंबर देशभर में काम करेगा, इन नंबर पर प्रवासी मजदूर अपनी समस्याओं, शिकायतों की जानकारी दे सकेंगे।
सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए इस नंबर पर पहुंच उपलब्ध कराना जरूरी होगा, विभाग ने साफ किया कि यह टोल-फ्री नंबर नहीं होगा, 14445 पर कॉल करने पर पैसा कटेगा, दूरसंचार विभाग ने आपात हेल्पलाइन के लिए दो नंबर 1930 और 1944 आवंटित किए हैं।
बता दें कि केंद्र के साथ राज्य सरकार भी अपने श्रमिकों की घर वापसी के लिए प्रयास कर रही हैं, घर पहुंचे लोगों को एक तरफ जहां मनरेगा से काम दिलाया जा रहा है तो दूसरी ओर अन्य योजनाओं पर अमल तेज कर दिया है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।