WHO ने अमेरिका पर लगाया आरोप, कहा अगर और लाशें नहीं चाहिये तो बंद करो राजनीति करना
हर 24 घंटे के भीतर अमेरिका में हजारों लोगों की जान ले रहा है. इस वायरस का तोड़ न तो अमेरिका के पास है और नहीं किसी अन्य देश के पास, इस वक्त समूचा विश्व एक ऐसी बिमारी से लड़ रहा है जो इंसान के लिए काल बन गई है। देश की परिस्थति से परेशान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन को तगड़ी फटकार लगाई है।
WHO के प्रमुख टेड्रस एडनम गेब्रेसय ने बेहद कड़े शब्दों में ट्रंप को कहा है कि यदि वह बैग में भरे हुए और अधिक लोगों लाशें नहीं चाहते हैं तो कोरोना पर राजनीति करना बंद कर दें।
गेब्रेसस ने इसके साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए पूरी दुनिया में एकजुटता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको यह निश्चित रूप से कहना चाहता हूं कि यदि राष्ट्रीय एकता नहीं रही तो बेहतर व्यवस्था वाले देश में भी बहुत अधिक कठिनाइयाँ आ सकती हैं। राजनीतिक फ़ायदे के लिए कोविड का इस्तेमाल न करें, इसकी ज़रूरत नहीं है। ख़ुद को साबित करने के लिए दूसरे कई मुद्दे हो सकते हैं।