महाराष्ट्र में तीन दलों के गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे सरकार का आज शक्ति परीक्षण होगा, वैसे तो शिवसेना ने बहुमत सिद्ध करने का दावा किया है, लेकिन क्या होगा फैसला वो २ बजे के बाद ही पता चलेगा। बहुमत साबित करने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुकम्मल तैयारियां कर ली है।


महाराष्ट्र में नई सरकार के अस्तित्व आने के बाद आज फ्लोर टेस्ट रखा गया है, शिवसेना का दावा है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है और तीनों दलों के सहयोग से बनी सरकार आसानी से बहुमत साबित कर देगी। 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 145 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है, शिवसेना का दावा है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है।

शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं, तीनों दलों के विधायकों की संख्या मिलाकर 154 होती है जो कि बहुमत से 9 ज्यादा है, फ्लोर टेस्ट का सिलसिला बस थोड़े ही देर में सुरु होगा, उसके बाद फैसला हो जायेगा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे CM बने रहेंगे या नहीं।

Related News