ईरान में कोरोना वायरस से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इतनी तेजी से ये वायरस फ़ैल रहा है इसकी वजह भी हैरान करने वाली है। दरअसल, ईरानी लोग और ईरान सरकार खुद ही इसके लिए जिम्मेदार हैं। ईरानी जनता इस संकट के दौर में भी सरकार का कोई सहयोग नहीं कर रही है, और सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है किपूरे ईरान में कोरोना वायरस फ़ैल जाने के बावजूद सरकार ने न तो कोई बंदी की है और न आवागमन आदि पर रोक लगाई है।

ईरान में कोरोना वायरस फैलने के बाद एक तो सरकार बहुत देर से जागी, लोगों के आवागमन, भीड़ जमा होने, धार्मिक स्थानों पर जाने पर प्रतिबन्ध लगाने की बजाये सिर्फ एडवाइजरी ही जारी की गयी। हैरानी की बात है कि इन एडवाइजरी और हेल्थ सम्बन्धी सलाहों और निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा।


तेहरान यूनिवर्सिटी की एक स्टडी कहा गया है कि अगर अब भी लोगों ने आवागमन और हेल्थ सम्बन्धी एडवाइजरी को गंभीरता से नहीं लिया तो इस देश में कई लाख लोगों की मौत हो सकती है।

Related News