ये इंसान 65 सालों से बढ़ा रहा हैं अपने नाखून, अब इन्हें कटवाने को हुआ तैयार
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जो फेमस नहीं होना चाहते हैं। जो लोग लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं वो उसके लिए कुछ भी कर गुजर जाते हैं।
ऐसा ही एक वाकया हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें फेमस होने के लिए एक व्यक्ति ने बेहद अजीब रिकॉर्ड बना डाला। उसके इस अजीब रिकॉर्ड की वजह से उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो चुका हैं। इस रिकॉर्ड को बनाने वाला कोई विदेशी नहीं बल्कि एक भारतीय हैं।
भारतीय सुनकर आप जरूर जानना चाहेंगे कि, ऐसा भारतीय व्यक्ति कौन हैं जिसने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया हैं। आपकी बेसब्री को ख़त्म करते हुए हम आपको बता दे 'श्रीधर चिलल' नाम के इस भारतीय युवक ने 65 साल से अपने नाखून नहीं काटे और इन्ही लंबे नाखूनों की वजह से उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया हैं। हाल ही में उन्होंने पूरे 65 सालो बाद 82 साल की उम्र में अपने नाखूनों को कटवा दिया हैं।
श्रीधर चिलल ने 65 साल से कोई नौकरी नहीं की और घर बैठे रहे, बिलकुल बेरोजगार ! नाखूनों को बढ़ाने के साथ श्रीधर ने लंबे समय तक बेरोजगार रहने का भी रिकॉर्ड कायम किया हैं। लेकिन उनका बेरोजगारी का ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज नहीं हो सकता। श्रीधर के नाखूनों की लंबाई 909.6 सेंटीमीटर है और अंगूठे का नाखून सबसे लंबा है जिसकी लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है।