PAN कार्ड में छुपी होती है आपकी ये सारी जानकारियां, आपको भी नहीं पता होगा
PAN कार्ड का इस्तेमाल सभी तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए भेद जरूरी होता है। बैंक में भी पैन कार्ड लगाना बेहद जरूरी है। लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि आपके पैन में कई ऐसी जानकारियां होती है जिसके बारे में आपको भी जानकारी नहीं होगी। ये जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए जरूरी होता है।
Pan के अक्षरों में छुपा है सरनेम
Pan कार्ड पर कार्डधारक का नाम और डेट ऑफ बर्थ भी होता है। इसके नंबर में आपका सरनेम भी छुपा होता है। वास्तव में Pan कार्ड का पांचवां अक्षर आपके सरनेम के बारे में बताता है। इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने डेटाबेस में सुरक्षित रखता है और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करता है।
Pan से क्रेडिट कार्ड की निगरानी
Pan 10 अंक-अक्षर का खास नंबर होता है। पैन कार्ड बनने के बाद आपके सभी वित्तीय लेन-देन आपके पैन कार्ड से लिंक्ड हो जाते हैं। जिसमे क्रेडिट कार्ड भी शामिल है।
Income Tax विभाग तय करता है नंबर
आपके Pan के शुरुआती तीन इंग्लिश लेटर AAA से लेकर ZZZ तक हो सकते हैं वास्तव में ये उस समय की सीरीज के आधार पर आपको मिलते हैं। पैन कार्ड का जो फोर्थ लेटर होता है वो भी अंग्रेजी होता है लेकिन, यह Pan कार्डधारक का स्टेटस बताता है.
Pan के चौथे डिजिट के बारे में आप इस तरह विस्तार से जान सकते हैं:
P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली)
B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकल
J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G- गवर्मेंट के लिए होता है
इसके बाद पैन (Pan) कार्ड में 4 नंबर होते हैं. ये नंबर 0001 से लेकर 9999 तक कुछ भी हो सकते है।
इसके बाद Pan का आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, जो कोई भी लेटर हो सकता है।