सुनंदा पुष्कर केस : शशि थरूर हैं अकेले संदिग्ध आरोपी, पुलिस ने पेश की 3000 पेज की चार्जशीट
दोस्तों, आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर केस में करीब 4 साल बाद पटियाला हाउस कोर्ट में 3000 पेज की चार्जशीट पेश की है। बता दें कि इस चार्जशीट में पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को संदिग्ध आरोपी माना है। सबसे बड़ी बात की इस चार्जशीट में वह अकेले आरोपी हैं। बता दें कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 और 498 ए के तहत चार्जशीट पेश की है।
मीडिया खबरों के अनुसार, शशि थरूर की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। पटियाला हाउस कोर्ट 24 मई को इस चार्जशीट पर संज्ञान लेगा। संभव है इसी दिन कोर्ट शशि थरूर को समन भी जारी कर सकता है। शशि थरूर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था।
इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि सुनंदा पुष्कर केस से जुड़े सभी गवाहों तथा दस्वावेजों को यूपीए सरकार और भ्रष्ट पुलिस ने नष्ट कर दिया था। वर्तमान में मिले साक्ष्यों के आधार पर थरूर के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल हुई है। ट्रायल के दौरान कई सूचनाएं सामने आएंगी।
बता दें कि साल 2014 में 17 जनवरी की रात दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थीं। बताया जाता है कि इस घटना के ठीक एक दिन पहले पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और सुनंदा पुष्कर के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी। दरअसल यह बहस शशि थरूर के साथ मेहर तरार के साथ अफेयर को लेकर हुई थी।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस शशि थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और दोस्त संजय दीवान का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा चुकी है। सुनंदा के विसरा को दोबारा जांच के लिए एफबीआइ लैब भेजा गया, फिर भी कुछ पता नहीं चल पाया।