पूरी दुनिया में इन दिनों नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का मानना है कि किम की मौत हो गई तो कुछ का कहना है कि किम जोंग का इलाज किसी अस्पताल में हो रहा है ,उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है। लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

असल में किम जोंग उन की निजी जिंदगी भी इतनी रहस्यमयी है, की कुछ भी पता लगाना मुश्किल है ,किम की निजी जिंदगी या उनके हर एक पैतरे को बेहद गोपनीय रखा जाता है। अब उनकी सेहद को लेकर भी यही किया जा रहा है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह के बारे में चीन समर्थित एक पत्रकार और जापान की मीडिया ने अलग-अलग बातें कही हैं। दरअसल, किम जोंग को 11 अप्रैल के बाद से ही किसी सावर्जनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। अब उनके साथ हुआ क्या है कहा है इसका अब तक कोई पता नहीं है।

Related News