इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है। पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव में बीजेपी के रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने का भी दावा किया।

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद गुजरात में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घृणा फैलाने वाली और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता बाहर फेंक देगी।

इस मौके पर पीएम मोदी ने गुजराती में नया नारा भी दिया ‘आ गुजरात मैं बनाव्यु छे’ (यह गुजरात मैंने बनाया है)। पीएम मोदी ने इस दौरान भाजपा नेताओं में जोश भरते हुए कई बार ये नारा भी लगवाया।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान होने है। जबकि आठ दिसंबर को परिणाम आ जाएगा। ये देखने वाली बात होगी कि क्या भाजपा एक बार फिर से गुजरात में सरकार बनाने में सफल रहती है या नहीं।

Related News