ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर UP में नई गाइडलाइन जारी, ऐसे नहीं मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है,अब निजी तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने पर रोक लगा दी है। इसमें कहा गया है कि बहुत गंभीर स्थिति को छोड़कर किसी को भी निजी तौर पर ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जाएगी। यह सिर्फ संस्था को ही दी जाएगी, गंभीर स्थिति में निजी तौर ऑक्सीजन देना भी पड़े तो संबंधित व्यक्ति से डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और आधार कार्ड लेकर डिटेल नोट करना होगा।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश पर भारी पड़ रही है, राज्य में अभी 2.42 लाख से ज्यादा ऐसे मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है,बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 33,106 संक्रमित मिले और 187 की मौत हुई। इसके बाद मौत का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है।
बता दें कि लखनऊ में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए अस्पतालों की स्थिति कमजोर होती जा रही है, आपको बता दे सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बाकि जगहों की हालत मभी गंभीर है।