Gujarat Election 2022: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
इंटरनेट डेस्क। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले महीने दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। खबरों के अनुसार, अमित शाह ने दावा किया कि गुजरात में इस बार भारतीय जनता पार्टी जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार इस सभी रिकॉर्ड तोडक़र गुजरात में फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस दौरान भाजपा के इस दिग्गज नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व की सराहना की है।
अमित शाह ने कहा कि मोदी और पटेल के नेतृत्व में गुजरात में विकास कार्यों को गति मिल रही है। गौरतलब है कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। 182 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा।