Gujarat Election 2022: गुजरात में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने नुक्कड़ सभा में दिखाया फिल्मी अंदाज
इंटरनेट डेस्क। गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी अभी तक 171 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। जल्द ही बचे हुए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा। पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।
इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक नुक्कड़ सभा में फिल्मी अंदाज में जनसमूह को संबोधित किया है। इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के पास एजेंसियां हैं, ईडी है, सीबीआई है, इनकम टैक्स है, पुलिस है, मीडिया है और पैसा है, हमारे पास केजरीवाल है, जिसको भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद राघव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।गौरतलब है कि गुजरात में अगले महीने दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां पर एक और पांच दिसम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे।