Gujarat Election 2022: इस मतदान केन्द्र पर देगा केवल एक मतदाता अपना वोट, 15 अधिकारियों की टीम शाम छह बजे तक रहेगी बूथ पर
इंटरनेट डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में विजयी पताका फहराने के लिए संग्राम शुरू हो चुका है। इस बार प्रदेश में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण का मतदान एक दिसम्बर और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसम्बर को होगा। इसके लिए राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में लगी हुई है।
चुनाव आयोग की ओर से गुजरात चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। आपको जानकार हैरान होगी कि चुनाव आयोग इस राज्य में एक मतदाता के लिए भी मतदान केन्द्र बनवा रहा है। गुजरात के गिर जंगल में रह रहे मात्र एक मतदाता के ऐसा किया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, जूनागढ़ में स्थित गिर जंगल के बाणेज नाम की जगह पर ये मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। यहां पर केवल एक वोटर ही मतदान करता है। चुनाव आयोग की ओर से इस मतदान केन्द्र पर 15 अधिकारियों की टीम भेजी जाएगी। इस टीम को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बूथ पर ही रहना होगा। यहां पर अब महंत हरिदास के लिए ये मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। इस स्थान पर एक दिसम्बर को पहले चरण में मतदान होगा।