पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को बंगाल के लोगों के हितों से ज्यादा खेल की चिंता पड़ी है। लेकिन दीदी ये भूल रही हैं, कि इस बार खुद बंगाल की जनता उनके विरोध में खड़ी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। पुरुलिया रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर उन्हीं के अंदाज में पलटवार किया। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले स्कूल अस्पताल विकास होबे।


मोदी ने कहा, 'दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं। वो क्या-क्या नहीं कह रहीं! वह भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं। लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में रचा-बसा है, इसलिए, जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हों।

Related News