Gujarat Assembly Elections: 72 घंटों तक चुनाव प्रचार करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इंटरनेट डेस्क। गुजरात के विधानसभा चुनावों में भाजपा के सारे स्टार प्रचारक उतर चुके है। लगातार चुनावा प्रचार जारी है। चाहे अमित शाह हो या फिर भाजपा शासित राज्यों के सीएम हो सब गुजरात के चुनावों में व्यस्त दिख रहे है। इधर देश के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व सीएम नरेंद्र मोदी भी अब ताबड़तोड़ रैलियां शुरू करने जा रहे है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से 72 घंटों के दौरान आठ रैलियों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है की मोदी 19 नवंबर की शाम को गुजरात पहुंचेंगे और उसकी के साथ उनकी रैलियां शुरू हो जाएगी।
यहां पहुंचने के बाद वो पहली रैली वलसाड में करेंगे। इसके बाद 20 नवंबर को सोमनाथ मंदिर जाऐंगे और उसके बाद सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद 21 नवंबर को सुरेंद्रनगर, भरूच और नवसारी में रैलिया करेंगे।