शनिवार माने 16 मई को राहुल गांधी सड़कों पर थे. दिल्ली के आश्रम में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों का हाल जानने निकले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाक़ात की। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, राहुल दक्षिणी दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाइओवर से जा रहे मजदूरों से बात करने के लिए रुके। इस दौरान राहुल ने उनसे कुछ देर तक बातचीत की और उनकी दिक्कतों को जाना।

OMG! खाने में ये सब चीजें पसंद करते हैं राहुल गाँधी, जानकर रह जाएंगे दंग

इसी बीच जमकर राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल होने लगी ,सोशल मीडिया में लोगों का ध्यान गया राहुल गांधी के जूतों पर, जूते का ब्रांड और कीमत सामने लाई गई। ₹13,500 का जूता पहन के राहुल गांधी पहुंचे थे गरीब मजदूर और प्रवासियों का हाल जानने वाह रे वाह

अम्फान तूफान ने मचाई तबाही, अब इस राज्य को सबसे ज्यादा खतरा ,अलर्ट जारी
बताया गया कि राहुल गांधी ने करीब 14 हज़ार का जूता पहना था और गरीबों से बात करने पहुंचे थे, वही लोगो ने ऐसा लिखा भारत का सबसे गरीब बेटा 13499 के जूते पहनकर एक गरीब से मिलता हुआ। शेष ट्विटर पर जूतों पर इतनी महान बहसें चल रही हैं।

Related News