वैसे तो पूरा देश महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। देश में इस वायरस ने तबाही मचा रखी है। इसी बीच भारत में एक और तूफ़ान आ गया है। चक्रवाती तूफ़ान अम्फान अभ धीरे धीरे भयानक रूप लेता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग पहले ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए अलर्ट जारी कर चुका है। मौसम विभाग साफ तौर पर ये बता चूका है कि अगले कुछ घंटे काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। फिलहाल अम्फान साइक्लोन भयावह रूप लेने जा रहा है।

इंडियन आर्मी के भूत कहलाने वाले खतरनाक स्नाइपर्स जिनसे डरती है पाकिस्तानी सेना

अम्फान को लेकर पूरे देश में दहशत मची हुई है। खासकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा को मौसम विभाग ने खासतौर पर सतर्क रहने को बोला है। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोन अम्फान बंगाल के दक्षिण हिस्से से आगे बढ़कर अगले छह घंटे में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है। यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा।

OMG! खाने में ये सब चीजें पसंद करते हैं राहुल गाँधी, जानकर रह जाएंगे दंग

मौसम विभाग ने बताया कि इस चक्रवाती तूफ़ान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में तेज रफ्तार पकड़ने के साथ ही इसके 20 मई की दोपहर या शाम को पश्चिम बंगाल को पार करने की संभावना है।

Related News