चीन की मीडिया ने की पीएम मोदी की तारीफ, लोकप्रियता के मामले में नेहरू से भी आगे
https://aajtak.intoday.in/gallery/pm-modi-china-chinese-media-praise-more-popular-than-nehru-dat-1-32379.html
चीन की मीडिया ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में भारत-चीन रिश्तों को एक नया आयाम दिया है। चीन की मीडिया ने यह उम्मीद जाहिर की है कि आगे किसी की भी सरकार बने चीन के साथ भारत के रिश्ते ऐसे ही मजबूत बने रहेंगे। इतना ही नहीं चीन की मीडिया का कहना है कि लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी ने नेहरू को भी पछाड़ दिया है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक संपादकीय लेख के मुताबिक भाजपा को इस चुनाव में कांग्रेस से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। यह कहना मुश्किल है कि इस बार बीजेपी को पहले जैसा बहुमत मिलेगा अथवा नहीं। लेकिन डिप्लोमेसी के मामले में पीएम मोदी ने पिछले साल में भारत की तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित कराया है।
ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन का समाज जो पहले भारत के प्रति कम रूचि रखता था, वहां पीएम मोदी की लोकप्रियता और प्रभाव प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित किसी भी भारतीय नेता के मुकाबले बहुत ज्यादा है। तमाम उतार-चढ़ावों के बावजूद बीजिंग और नई दिल्ली के रिश्तों में पिछले 5 सालों में काफी प्रगति हुई है।
इस आलेख में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी को चीन की मीडिया में व्यापक कवरेज मिली थी। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया में अकाउंट खोला और चीन के नेटिजन से सीधे जुड़ गए। यही वजह है कि चीन में उनकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई। नरेंद्र मोदी की वजह से चीन की मीडिया ने भारत का कवरेज बढ़ाया और चीन की जनता अपने पड़ोसी देश भारत पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का आधिकारिक दौरा सिर्फ एक बार ही किया है, लेकिन कई सम्मेलनों में शिरकत करने के लिए वह कई बार चीन गए। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छे रिश्ते बनाए हैं और उनके कार्यकाल में इन दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं।