Gujarat Assembly Election: PM Modi ने योगी आदित्यनाथ को दिया गुजरात चुनाव के लिए ये स्पेशल टास्क
इंटरनेट डेस्क। देश में फायर ब्रांड नेता के रूप में अपनी छाप छोड़ चुके योगी आदित्यनाथ को कौन नहीं जानता है। ये वो नेता है जो उत्तर प्रदेश राज्य की कमान बतौर सीएम के रूप में दूसरी बार संभाल रहे है। इनकी पार्टी के बड़े नेता इन पर इतना भरोसा करते है की इन्हें स्पेशल रूप से गुजरात में चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ हिमाचल में हुए विधानसभा चुनावों में भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर चुके है। योगी आदित्यनाथ का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब योगी पीएम मोदी और अमित शाह के साथ गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे।
योगी आदित्यनाथ की पहचान एक हिंदूवादी नेता के रूप में ज्यादा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार कार्य के मोर्चे पर सबसे आगे खड़े है। आपकों बता दें की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें गुजरात के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।