बेहद शर्मनाक! पुलवामा हमले के बाद आतंकी आदिल के पिता ने जो कहा, उसे आप भी जान लें
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है। हर कोई कायर आतंकियों और उनके हुक्मरानों पर जवाबी हमले की मांग कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलवामा हमले का आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार के पिता गुलाम हसन डार ने जो कहा है उसे आपका जानना भी जरूरी है। आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार के पिता का कहना है कि वो भी कभी इसी दर्द से गुजरे थे जिससे आज जवानों के परिवार वाले गुजर रहे हैं।
आदिल के पिता गुलाम हसन डार ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा कि साल 2016 में आदिल को स्कूल से वापस लौटते वक्त उसे और उसके दोस्त को सुरक्षाबलों ने रोक लिया था और उसकी मार लगाई थी। इसी बात को लेकर आतंकी आदिल अहमद डार के मन में गुस्सा था। आदिल के पिता का कहना है कि आदिल और उसके साथी को पत्थरबाजी के आरोप में रोका था। इस घटना के बाद से आदिल ने आतंकवादी संगठन में शामिल होने का मन बना लिया था।
आतंकी आदिल के माता-पिता के अनुसार, पुलवामा में होने वाले आतंकी हमले के बारे में हमें पहले से कुछ भी नहीं पता था। पिछले साल 19 मार्च से आदिल घर नहीं लौटा था। हमने करीब 3 महीने तक उसे बहुत तलाश किया था। बहुत मुश्किलों के बाद मिला भी तो उसे वापस घर नहीं ला सके।
गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद आतंकी आदिल के भी परखच्चे उड़ गए थे। घटनास्थल पर उसके हाथ के अलावा और कुछ भी नहीं मिला था।