1.5 लाख का चस्मा पहनकर सूर्य ग्रहण देखते नजर आए PM मोदी, वायरल हुई तस्वीरें
साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ और 10:56 बजे खत्म हो गया। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण के चर्चे सुबह से हो रहे है इसी बीच पीएम मोदी ने भी सूर्यग्रहण को देखते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है,PM मोदी की ये तस्वीर को देख यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य ग्रहण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कि बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था। दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका लेकिन कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं।
खबरों के अनुसार कुछ यूजर्स पीएम मोदी के चश्मे की कीमत बताने लगे। एक यूजर ने इसे जर्मनी का चश्मा बताया और उसकी कीमत का पूरा ब्यौरा भी पेश कर दिया। एक यूजर ने तो मोदी के पहने चश्मे की कीमत डेढ़ लाख बता दी।