42 लाख रूपये जीतने का सुनहरा मौका, मोदी सरकार ने जारी की ये प्रतियोगियता
नेशनल डेस्क। भारत सरकार देशहित में कई योजनाएं चलाती हैं लेकिन अधिकतर योजनाओं के बारे में लोगों को ठीक से जानकारी नहीं मिल पाती हैं। जिसकी वजह से आम लोग उन योजनाओं की सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसी ही एक योजना हैं, जिसका नाम हैं 'Ease of Doing Business', केंद्र सर्कार की इस प्रतियोगीयता के तहत आम जनता से आवेदन मांगे गए हैं जोकि सरकार को योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में मदद कर सके।
सरकार की इस प्रतियोगिता के तहत कोई भी भारतीय 42 लाख रुपए का मालिक बन सकता है। इस प्रतियोगीयता के लिए विज्ञापन स्टार्ट अप इंडिया की वेबसाइट पर डाला गया हैं। इसमें सरकार ने 7 क्षेत्रों के लिए लोगों से आवेदन मांगे हैं, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र के टॉप 3 विजेताओं का चुनाव किया जाएगा। जिसमें पहले विजेता को 3 लाख, दुसरे को 2 लाख और तीसरे विजेता को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
बात करें इनाम की कुल राशि की तो यह 42 लाख रूपये होगी जोकि सभी क्षेत्रों में मिलाकर दी जायेगी। जिन क्षेत्रों में आवेदन मांगे गए हैं उनमें लाइसेंस एंड परमिट, एक्सपोर्ट एंड लाजिस्टिक, प्रॉपर्टी इंफार्मेशन सिस्टम और टैक्स फाइलिंग शामिल हैं। इन क्षेत्रों से जुड़े विचार आपके पास हैं तो आप सरकार के साथ उन्हें शेयर कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप www.startupindia.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करें।