भारत के ताकतवर ग्लाइड बम से नहीं बच पाएंगे दुश्मन, जरूर पढ़ें यह खबर
दोस्तों, आपको बता दें कि डीआरडीओ बिल्कुल कम वजन का ग्लाइड बम बहुत पहले ही तैयार कर चुका है। पिछले साल ही ओडिशा के चांदीपुर में इस ताकतवर बम का सफल परीक्षण भी किया गया था। स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन परीक्षण के दौरान इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान से इस बम को गिराया गया था। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, निर्देशित ग्लाइड बम के तीन परीक्षण हुए और सभी सफल हुए। ग्लाइड बम को बनाने में डीआरडीओ और वायुसेना का संयुक्त सहयोग है।
डीआरडीओ के अनुसार, ताकतवर ग्लाइड बम एक स्मार्ट हथियार है। बता दें कि ग्लाइड सटीक नेविगेशन प्रणाली से निर्देशित होता है। इसके अलावा 100 किमी के रेंज में यह दुश्मन का सफाया कर सकता है।
युद्ध के दौरान लंबी दूरी की मारक क्षमता वाला यह बम बिना पायलट और एयरक्राफ्ट से बॉर्डर पार कर दुश्मन के लक्ष्य को आसानी से धराशायी कर सकता है। इंडियन एयरफोर्स में इसके शामिल होते ही इस स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का इस्तेमाल युद्ध के समय बंकर्स, रनवे और एयरक्राफ्ट हैंगर्स का पूरी तरह से ध्वस्त करने में किया जाएगा।