नई दिल्ली। मक्कल नीधि मैयम (MNM) के संस्थापक कमल हासन पर बुधवार को मदुरई के तिरुप्पारनकुंद्रम विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चप्पल फेंकी गई। इस मामले में पुलिस के पास दर्ज शिकायत में 11 लोगों के नाम शामिल है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और दूसरे संगठनों के नाम है। कमल हासन जब स्टेज पर लोगों की भीड को संबोधित कर रहे थे तब उनकी तरफ चप्पल फेंकी गई। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि चप्पल हासन को नहीं ​लगी और भीड़ पर गिर गई।


आपको बता दें कि कमल हासन पर चप्पल नाथूराम गोडसे को भारत का पहला हिंदू आतंकवादी कहने के तीन दिन बाद फेंकी गई। तमिलनाडु में रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा-मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं। मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे। वहीं से इसकी शुरूआत हुई।


गौरतलब है कि अरावकुरिची उन चार विधानसभा सीटों में से एक है। जिस पर 19 मई को उपचुनाव होना है। कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम से यहां पर एस. मोहनराज प्रत्याशी है।

पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, बताया 'Modilie' का अर्थ

मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-बंगाल में भाजपा के दबाव में निर्वाचन आयोग ने प्रचार रोका

Related News