अगर बीजेपी ने ये 3 ऐलान कर दिए तो जीत सकती है दिल्ली विधानसभा का चुनाव, पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे जिसके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। सभी टीम काफी मेहनत करते हुए नज़र आ रही है। अब किसे मिलेगा दिल्ली का गद्दी ये अभी बताना थोड़ा मुश्किल है।
बात करे CM अरविंद केजरीवाल की तो उन्होंने काफी मजबूती से अपनी सरकार का पक्ष रखा सबके सामने रखा है और वो अपने काम के दम पर वोट मांग रहें हैं। वही कांग्रेस भी अपनी पूरी कोशिश में लगे है, लेकिन जब बात आती है बीजेपी की तो उनके सामने अभी बहुत सी चुनौतियाँ है , जिस तरह अभी देश का माहौल है उसे देखकर यही लगता है कि दिल्ली में बीजेपी को अपनी सर्कार बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी , लेकिन केजरीवाल को पटखनी देने के लिए बीजेपी अगर ये 3 ऐलान कर दे तो इन चुनावों में उसे जीत हासिल हो सकती है।
1- भाजपा जो पहला ऐलान कर सकती है वो मुफ्त बिजली की यूनिट को बढ़ाना है। आप सरकार अभी 200 यूनिट तक बिजली फ्री दे रही है। बीजेपी घोषणापत्र में इन यूनिटों को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
2- दूसरे ऐलान के तहत अपने घोषणापत्र में भाजपा दिल्लीवालों को पानी भी मुफ्त देने का ऐलान कर सकती है। अभी दिल्ली की जनता को आप सरकार 20 हजार लीटर पानी फ्री दे रही है। अब भाजपा इस सीमा को बढ़ाने का वादा कर सकती है।
3- तीसरा ऐलान दिल्ली के प्रदूषण को कम करना हो सकता है। भाजपा घोषणापत्र में कोई ठोस योजना ला सकती है जिसके दम पर दिल्ली को प्रदूषण रहित किया जाएगा। इस मुद्दे पर भी बीजेपी लोगों के वोटों पर निशाना साध सकती है।
अगर बीजेपी द्वारा ये तीन वादा कर दिया गे तो बहुत ही आसानी से बीजेपी अपनी सरकार दिल्ली में बना सकती है, वैसे अभी कुछ बोलै नहीं जा सकता क्योकि हर अपने चतुर दिमाग से आगे बढ़ रहे है।