इंटरनेट डेस्क: गुजरात के वडोदरा के डभोई तहसील में एक होटल की सीवरेज टैंक साफ करते समय एक बड़ा हादसा हो गया है खबरों की माने तो सफाई करते समय 7 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है फिलहाल प्रशासन घटना के कारणों का पता लगाने में जुटा है खबरों की माने तो मौके पर पहुंचकर वडोदरा दमकल विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया मगर किसी को बचाया नहीं जा सका ये घटना शुक्रवार देर रात की है सूचना मिलते ही प्रशासन भी बचाव कार्य में जुटा है


जानकार सूत्रों की माने तो सीवर सफाई के दौरान ये हादसा हुआ जिससे मजदूरों की दर्दनाक मौते हो गई इसके बाद विभाग मौके पर पहुंचकर सीवेज में फ ंसे मदूरों के शवों को बाहर नकिाला गया, फिलहाल मामले को लेकर पुलिस मजदूरों की मौत की असली वजह क्या रही इसकी जांच में जुटी है सूत्रों की माने तो ऐसी खबरें देशभर से लगातार सामने आती रहती है देश की राजधानी दिल्ली में अक्सर सीवर या टैंक सफ ाई के दौरान मजदूर की मौत के मामले भी सामने आएं है आपकों जानकारी के लिए बतादें की 7 मई को उत्तर पश्चिम दिल्ली में एक मकान के सेप्टिक टैंक में उतरने के बाद दो मजदूरों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे

फिलहाल इस मामले की जांच के बाद ये सामने आया था की मजदूर टैंक में बिना मास्क, ग्लव्स और सुरक्षा उपकरणों के उतरे थे इससे पहले 2 मई को नोएडा सेक्टर 107 में स्थित सलारपुर में देर रात सीवर की खुदाई करते समय भी एक हादसा हो गया जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी

Related News