Corona Vaccine: पीएम मोदी ने दी खुशखबरी, जानें सबसे पहले किसे मिलेगी वैक्सीन, क्या होगी कीमत
देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने कहा कि भारत को अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है। भारत के वैज्ञानिक सफलता के करीब है।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'वैक्सीन पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को दी जाएगी। केंद्र और राज्य की सरकारें वैक्सीन के वितरण पर तेजी से काम कर रही हैं। भारत के पास न केवल टीकाकरण की विशेषज्ञता है, बल्कि क्षमता भी है।
प्रधानमंत्री ने वैक्सीन की कीमतो को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि इसमें सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकार एक ही बात पर चर्चा कर रहे हैं। वैक्सीन की लागत सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी और राज्य सरकारें इसमें प्रमुख भूमिका निभाएंगी।'