इंटरनेट डेस्क| भगवान शिव पर अटूट आस्था रखने वाले अमित शाह का पैतृ​क घर मनसा इलाके में है। शाह के इस घर को हेरिटेज बिल्डिंग में जगह दी गई है। बायोकेमिस्ट्री में स्नातक अमित शाह स्टॉक ब्रोकर के अलावा प्लास्टिक और पीवीसी पाइप बिजनेस का काम भी कर चुके हैं। सीधी, स्पष्ट और नपी तुली भाषा में बात करना अमित शाह की पुरानी स्टाइल है। साल 1982 में अमित शाह 18 वर्ष की उम्र में आरएसएस से जुड़ गए। आपको बता दें कि अमित शाह को ज्योतिष में पूरा विश्वास है। अमित शाह के अनुसार, बुरे ग्रहों के चलते ही वह साल 2010 में जेल गए थे।

अमित शाह की मां कुसुम बा पक्की गांधीवादी थीं। अत: अपनी मां की प्रेरणा से ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज भी खादी ही पहनते हैं। बतौर विरासत उनकी मां कुसुम बा ने अमित शाह एक लाईब्रेरी थी, जिसमें कुरान और बाइबल समेत हजारों पुस्तकें आज भी विद्यमान हैं।

इस बात को सभी जानते हैं कि अमित शाह एक कटटर हिंदू हैं, लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि अहमदाबाद के कई सम्मानित मुस्लिम परिवार और मुस्लिमों से उनके नजदीकी संबंध हैं।

आप को यह जानकर हैरानी होगी कि अमित शाह हर रोज डायरी लिखते हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेविट बैंक तथा गुजरात स्टेट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन भी रह चुके हैं । इतना ही नहीं बतौर वाइस-चेयरमैन अमित शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को भी संभाल चुके हैं।

Related News